
Samsung Galaxy M13 5G Review: सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन, इन लोगों के लिए है बेस्ट ऑप्शन
AajTak
Samsung Galaxy M13 5G Review: सैमसंग ने अपना सबसे सस्ता 5G फोन मार्केट में उतार दिया है. इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है. हैंडसेट 12 हजार रुपये के शुरुआती बजट में आता है. आइए जानते हैं इस बजट में फोन कितना दमदार है और किन लोगों को ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?
स्मार्टफोन में मार्केट में चीनी कंपनियों को कोई ब्रांड टक्कर दे रहा है, तो वो सैमसंग है. कंपनी ने लगभग हर बजट में अपना फोन लॉन्च किया है. अगर आप एंट्री लेवल 5G हैंडसेट तलाश रहे हैं, तो ब्रांड का सबसे सस्ता फोन Samsung Galaxy M13 5G मिलेगा. डुअल कैमरा सेटअप वाला ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
सैमसंग का ये डिवाइस लगभग 12 हजार रुपये के शुरुआती बजट में लॉन्च हुआ है. इस बजट में आपको ज्यादातर चीनी ऑप्शन मिलते हैं. एक नॉन चीनी और भरोसेमंद ब्रांड ने रूप में सैमसंग का यह फोन सबसे सस्ते 5G ऑप्शन्स में से एक है. क्या सैमसंग इस फोन में अपनी ब्रांड वैल्यू का ध्यान रख पाया है? आइए जानते हैं इस रिव्यू में Galaxy M13 5G कैसा फोन है.
Galaxy M13 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6.5-inch का डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन फिर भी फोन काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट है. हैंडसेट का वजन 195 ग्राम तक है. डिवाइस के बेजल राउंड कॉर्नर के साथ आते हैं.
फोन में नीचे की ओर टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है. वहीं राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कुल मिलाकर फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट और हैंडी लगता है. हालांकि, डिवाइस कहीं से भी छोटा नहीं है.
स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. फोन में PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट की स्क्रीन काफी ज्यादा ब्राइट है. आप इसे धूप में या लो लाइट दोनों ही कंडीशन में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
कलर काफी वाइब्रेंट नजर आते हैं और बजट के हिसाब से आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी. हां, इसमें फ्लैगशिप लेवल वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा, मगर बजट के हिसाब से डिस्प्ले अच्छा है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











