
Samsung Galaxy A25 5G हुआ सस्ता, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत, जानिए डिटेल्स
AajTak
Samsung Galaxy A25 5G Price Cut: सैमसंग ने हाल-फिलहाल में अपने कई फोन्स की कीमत कम की है. Galaxy S23 FE के बाद अब कंपनी ने Galaxy A25 5G की कीमत कम की है. इस फोन को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ही लॉन्च किया था. स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Samsung ने अपने मिड रेंज 5G फोन को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने Samsung Galaxy A25 की कीमत कम की है, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में भारत में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 3000 रुपये कम की है.
सैमसंग के इस हैंडसेट में FHD+ डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा ब्रांड ने इस स्मार्टफोन में Exynos प्रोसेसर दिया है. मिड रेंज बजट वाले इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ब्रांड ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. Samsung Galaxy A25 को आप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में खरीद सकते हैं. दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 26,999 रुपये और 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे. कंपनी ने दोनों ही कॉन्फिग्रेशन की कीमत 3000 रुपये कम की है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दमदार AI Smart TV, इतने रुपये है कीमत, जानिए डिटेल्स
कटौती के बाद कस्टमर्स 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये हो गई है. इस हैंडसेट को आप ब्लू, यलो और ब्लू ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A25 में 6.5-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits है. हैंडसेट ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












