
Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs: रियलिटी शो में जितेंद्र को आया गुस्सा! गोविंदा बने वजह, हाथ जोड़कर भारती ने मांगी माफी
AajTak
गोविंदा और जितेंद्र शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में आकर धमाल मचाएंगे. मगर नेशनल टीवी पर जितेंद्र ने नाराजगी जाहिर की. वो सिर्फ इस बात से चिढ़ गए कि भारती सिंह ने उनसे पहले गोविंदा का नाम लिया, जबकि वो गोविंदा के सीनियर हैं. जितेंद्र का रिएक्शन देख सभी शॉक्ड हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये पब्लिसिटी स्टंट है.
सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में कंटेस्टेंट्स की उम्दा गायिकी के तो आप कायल होंगे. शो में हर हफ्ते फिल्म इंडस्ट्री के नामी सितारे मेहमान बनकर आते हैं. इस वीकेंड बॉलीवुड के दो बड़े मेगास्टार शो को ग्रेस करेंगे. लेजेंडरी एक्टर गोविंदा और जितेंद्र शो में आकर धमाल मचाएंगे. मगर...
जितेंद्र क्यों हुए नाराज? ये मगर... इसलिए क्योंकि दोनों एक्टर्स सालों बाद किसी मंच पर साथ आए और हंगामा हो गया. सारेगामापा लिटिल चैंप्स का प्रोमो शेयर किया गया है जहां जितेंद्र को नाराज होते दिखाया गया है. नेशनल टीवी पर मंच पर खड़े होकर जितेंद्र ने अपनी नाराजगी जाहिर की. वो सिर्फ इस बात से चिढ़ गए कि भारती सिंह ने उनसे पहले गोविंदा का नाम लिया, जबकि वो गोविंदा के सीनियर हैं. जितेंद्र का ऐसा रिएक्शन देख सेट पर सभी शॉक्ड हैं. भारती सिंह को भी समझ नहीं आया कि वे क्या बोले. गोविंदा बस मुस्कुराकर ही रह गए.
भारती की आई शामत, मांगी माफी शो में गोविंदा और जितेंद्र की धमाकेदार एंट्री होती है. दोनों ही सिंगिंग शो में डांस का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सब कुछ सही जा रहा था. कंटेस्टेंट्स और जजेस खूब एंजॉय कर रहे थे. भारती ऑडियंस से कहती हैं- तालियां हो जाए गोविंदा सर और जितेंद्र सर के लिए. इसी बात पर जितेंद्र नाराज हो जाते हैं. जितेंद्र भारती से पूछते हैं- हम दोनों में से सीनियर कौन है? मैं हूं. और ये (गोविंदा) जूनियर हैं. तो आपने गोविंदा का नाम पहले क्यों लिया? जितेंद्र की ये बात सुनकर भारती के होश ही उड़ गए. प्रोमो में आप देख सकते हैं भारती जितेंद्र से माफी मांगती हैं. वे हाथ जोड़े जितेंद्र के सामने खड़ी हैं. बगल में खड़े गोविंदा कुछ नहीं बोले, बस चुपचाप मुस्कुराते हुए ये सब देखते रहे.
जितेंद्र की नाराजगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने गोविंदा को नंबर 1 बताया है. कुछ लोगों का साफ कहना है कि ये पब्लिसिटी स्टंट है. जितेंद्र ने प्रैंक किया है. वो किसी बात पर नाराज या गुस्सा नहीं हैं. प्रोमो में मेकर्स ने जानबूझकर ऐसा रिएक्शन डाला है ताकि शो को फायदा मिले.
खैर, जितेंद्र सचमुच गुस्सा हुए या फिर ये बस एक मजाक था. इसका खुलासा वीकेंड एपिसोड में होगा. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. आप गोविंदा को जितेंद्र के गाने ताकी ताकी गाने पर डांस करते देखेंगे. तो फुलऑन मस्ती और धमाल के लिए तैयार रहें.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












