
RR vs PBKS, IPL 2025: 14 साल के वैभव ने फिर मचाई तबाही... 40 रन की पारी में नहीं लिए सिंगल, जड़े इतने चौके-छक्के
AajTak
Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया था.
Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में जब राजस्थान की टीम उतरी तो यशस्वी जायसावल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला.
वैभव ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस आईपीएल के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की खास बात ये रही की वैभव ने एक भी सिंगल या डबल नहीं लिए. बल्कि सारे रन छक्के और चौके की मदद से बनाए. वैभव ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. करीब 267 के स्ट्राइक रेट से वैभव ने रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठ रहे सवाल... BCCI कैसे करता है खिलाड़ियों की एज की जांच?
राजस्थान की तूफानी शुरुआत RR ने इस मैच में 2.5 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. ये इस सीजन किसी भी टीम द्वारा सबसे तूफानी शुरुआत है. 2023 में ईडन गार्डन्स में KKR के खिलाफ़ 2.4 ओवर में बनाए गए फिफ्टी के बाद, यह RR के लिए पूरे IPL में दूसरा सबसे तेज़ टीम फिफ्टी है.
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो 12 में से 9 मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












