
Rohit Sharma Press Conference: बुमराह चोटिल हैं या नहीं... अगरकर ने किया खुलासा, टीम से बाहर हुए मोहम्मद सिराज पर कप्तान रोहित का बड़ा बयान
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया. जबकि अर्शदीप सिंह को मौका मिला है.
Champions Trophy 2025, Rohit Sharma & Ajit Agarkar PC: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के ही हाथों में रहेगी. 18 जनवरी (शनिवार) को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन रोहित-अगरकर ने कई सवालों के जवाब दिए. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को वनडे मुकाबले खेलेगी. जबकि 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है.
बुमराह पर अजीत अगरकर ने दिया अपडेट
दोनों ही टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह को इसी महीने सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. वैसे अगरकर ने स्वीकार किया कि बुमराह अभी फिट नहीं हैं. अजीत अगरकर को उम्मीद है कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
बुमराह पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, 'बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे. हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह फिट हो जाएंगे. अगर वह फिट नहीं हुए तो हम इस पर बात करेंगे. फिलहाल इस टीम में करुण नायर का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन उन प्रदर्शनों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा.'
रोहित ने की शमी की तारीफ, सिराज पर भी तोड़ी चुप्पी
चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बुमराह के बारे में हम निश्चित नहीं थे कि वह खेलेंगे या नहीं. इसलिए, हमने सोचा कि कोई ऐसा गेंदबाज होना चाहिए जो नई गेंद से और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कर सके. इसलिए हमने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को चुना.'

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











