
Rohit Sharma Biggest Dream: टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब रोहित शर्मा का सिर्फ एक सपना... क्या ये बिग ड्रीम हो पाएगा पूरा?
AajTak
रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. अब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी. टी20I और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का पूरा फोकस अब वनडे क्रिकेट पर रहेगा.
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. 38 साल के रोहित ने 7 मई (बुधवार) को क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. रोहित टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. यानी अब वो भारत के लिए सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में शिरकत करेंगे. रोहित का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से कुछ समय पहले आया है. पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की ही धरती पर 20 जून से खेली जानी है.
रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना...
देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का पूरा फोकस अब स्वाभाविक तौर पर वनडे क्रिकेट पर रहेगा. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में अब भी टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था. वैसे भी रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. ये बिग ड्रीम है 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जीतना.
ओडीआई में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित शर्मा कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं वो 50 ओवर्स वाला वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. रोहित का मानना है कि 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप उनके लिए असली वर्ल्ड कप है और वो ओडीआई विश्व कप देखते हुए बड़े हुए हैं. साल 2011 में जब भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित को वनडे वर्ल्ड कप 2011 की टीम में ना होने का मलाल अब भी है.
रोहित शर्मा ने इसे लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बाकी मैच नहीं देखे. मैं काफी निराश था और मैं देखना नहीं चाहता था. हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां पर हो सकता था.'
रोहित शर्मा ओडीआई वर्ल्ड कप 2011 में जरूर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. मगर इसके बाद उन्होंने 50 ओवर्स के फॉर्मेट में लगातार तीन वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान भारतीय टीम 2015 और 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. जबकि 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार गई.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












