
Renault Duster: दिलकश लुक और जबरदस्त ऑफरोडिंग फीचर्स के साथ आ रही है नई एसयूवी! Creta को मिलेगी टक्कर
AajTak
Renault Duster को कंपनी ने इंडियन मार्केट में पहली बार साल 2012 में लॉन्च किया था. अब इसके थर्ड-जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. नई डस्टर पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा ऑफ-रोडिंग अपील वाली होगी.
भारतीय बाजार में एक बार फिर से मशहूर एसयूवी DUSTER की री-एंट्री होने जा रही है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इस बार नई Renault Duster ज्यादा पावरफुल अंदाज और बेहतर ऑफ-रोडिंग स्टांस के साथ बाजार में उतरेगी. Renault और उसकी सिस्टर ब्रांड Desia ग्लोबल मार्केट में Duster के थर्ड जेनरेशन मॉडल को अगले साल 2024 तक पेश करेंगे.
Renault Duster को कंपनी ने इंडियन मार्केट में पहली बार 4 जुलाई 2012 को लॉन्च किया था और तकरीबन 10 साल तक ये एसयूवी यहां के बाजार में बेची गई. कंपनी ने साल 2022 में इसे इंडियन मार्केट में डिस्कंटीन्यू कर दिया था. बता दें कि, ये SUV लैटिन अमेरिका, रूस, यूक्रेन, एशिया, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी मशहूर रही है. अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है, जिसे इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा.
कैसी होगी नई DUSTER:
नई डस्टर को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और देखने में ये पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी लग रही है. नई डस्टर काफी हद तक Desia Bigster कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. डस्टर का मौजूदा मॉडल 4.37 मीटर लंबा है, लेकिन Bigsgter कॉन्सेप्ट 4.6 मीटर लंबा है. हालांकि इसका टेस्टिंग मॉडल कैमोफ्लेज़ था, लेकिन बावजूद इसके लुक और डिज़ाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है. इसे कंपनी ने काफी रफ और चंकी लुक दिया है हालांकि ये काफी स्मूथ नज़र आ रही है.
नए डस्टर में स्लीक हेडलैम्प्स, पूरी-चौड़ाई वाले LED बार, स्क्वायरिश व्हील आर्च, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, चौड़ा एयर इनटेक, स्कल्प्टेड बोनट डिज़ाइन, रूफ रेल्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, एजी टेल लैंप और लेयर्ड स्पॉइलर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इस एसयूवी का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी रफ है.
नेक्स्ट-जेन डस्टर के केबिन में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेडिकेटेड कनेक्टिविटी सूट और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से भी ये SUV काफी बेहतर होगी, इसमें 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स को नई Duster में शामिल किया जा सकता है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










