
Rekha की वजह से हुआ था Akshay Kumar और Raveena Tandon का ब्रेकअप, जानिए आखिर क्या था माजरा?
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , अक्षय(Akshay Kumar) और रेखा(Rekha) के अफेयर की खबर रवीना(Raveena Tandon) को भी पता चली थी लेकिन एक्ट्रेस ने तब तक इस बात पर यकीन नहीं किया था जब तक कि खुद उन्होंने अक्षय और रेखा को अपनी आंखों से साथ-साथ देख नहीं लिया था.
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का नाम महायानक अमिताभ बच्चन के साथ काफी लंबे समय तक सुर्ख़ियों में रहा है. अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी से जुड़े अनगिनत किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा और अमिताभ नहीं बल्कि रेखा और खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जिसने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. जी हां, एक समय अक्षय कुमार और रेखा के अफेयर के चर्चे भी इंडस्ट्री में खूब हुए थे और इसके चलते किसका ब्रेकअप हुआ था इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे…More Related News
