
Redmi Note 10 Pro का 5G वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल
AajTak
Redmi Note 10 Pro 5G को लेकर जानकारी मिली है कि इसे 5G सपोर्टिंग क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इस स्मार्टफोन को अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन मिलना बाकी है.
Redmi Note 10 Pro 5G को लेकर जानकारी मिली है कि इसे 5G सपोर्टिंग क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इस स्मार्टफोन को अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन मिलना बाकी है. उम्मीद की जा रही है इस कथित स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz AMOLED भी दिया जा सकता है. टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर एक इमेज शेयर कर Redmi Note 10 Pro 5G के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी है. प्रोमो इमेज स्पेनिश और इंग्लिश लैंग्वेज में है. ऐसे में स्पेन में इसकी पहले लॉन्चिंग की संभावना ज्यादा लग रही है. साथ ही आपको बता दें इमेज में फोन का दिखाई दे रहा डिजाइन रेगुलर Redmi Note 10 Pro वेरिएंट जैसा दिखाई दे रहा है. हालांकि, इसमें हार्डवेयर नए मिल सकते हैं. टिप्स्टर ने कहा है कि Redmi Note 10 Pro 5G क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ आ सकता है. प्रोमो इमेज में क्वॉलकॉम ब्रांडिंग को भी देख जा सकता है. हालांकि, शाओमी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











