
Ravi Shastri, Virat Kohli: इस प्लेयर को प्लेइंग-11 में लाना चाहते थे शास्त्री, कोहली ने कर दिया था मना
AajTak
रवि शास्त्री अब कोच पद से हट गए हैं और फिर टीवी पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में वो अपने पुराने किस्से साझा कर रहे हैं, इसी बीच रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे एक प्लेयर को लेकर जब टीम में लेने की बात की, तो विराट कोहली ने सीधे इनकार कर दिया.
Ravi Shastri, Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने मिलकर भारत को कई मैच और सीरीज़ जिताए हैं. रवि शास्त्री अब कोच पद से हट गए हैं और फिर टीवी पर वापसी कर चुके हैं. ऐसे में वो अपने पुराने किस्से साझा कर रहे हैं, इसी बीच रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे एक प्लेयर को लेकर जब टीम में लेने की बात की, तो विराट कोहली ने सीधे इनकार कर दिया. रवि शास्त्री ने बताया कि साल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद जब टेस्ट टीम में उन्होंने शिखर धवन की एंट्री की बात की, तब विराट कोहली की कुछ अलग राय थी. एक टीवी शो में रवि शास्त्री ने बताया कि जब मुरली विजय सर्जरी से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे, तब उन्होंने शिखर धवन को टीम में लाने की मांग की थी. शिखर धवन ने उससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में रवि शास्त्री ने विराट कोहली से इसको लेकर बात की थी. रवि शास्त्री बोले कि मैंने विराट से कहा कि यही टीम में आ सकता है, इसका टूर्नामेंट बेहतरीन गई है. लेकिन विराट ने सीधा मना कर दिया. तब विराट कोहली ने जवाब दिया कि हमने पहले ही किसी को मौका देने की सोची है, ऐसे में हम उसी प्लान पर काम करेंगे. लेकिन रवि शास्त्री के बाद में ज़ोर देने पर शिखर धवन को मौका मिला. शिखर धवन ने वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 190 रनों की पारी खेली. भारत की उस टेस्ट मैच में जीत हुई थी. गौरतलब है कि रवि शास्त्री इससे पहले भी टीम सिलेक्शन को लेकर बयान दे चुके हैं. टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत के कोच के तौर पर रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हुआ था, जिसके बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












