
Ratha Saptami 2023: रथ सप्तमी आज, जानें मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय
AajTak
रथ सप्तमी के दिन सूर्य के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना प्रारंभ करते हैं. रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्यनारायण की विशेष पूजा-अर्चना से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. रथ सप्तमी पर जन्म कुंडली के पीड़ित सूर्य की पूजा अर्चना करके बलवान किया जा सकता है. रथ सप्तमी पर भगवान सूर्यनारायण की प्रिय धातु तांबे से बने छल्ले को गंगाजल से शुद्ध करके अनामिका उंगली में धारण किया जाता है.
माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है. रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. इसे माघ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को कश्यप ऋषि और अदिति के संयोग से भगवान सूर्य का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को सूर्य की जन्मतिथि भी कहा जाता है. रथ सप्तमी के दिन दान पुण्य करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है. इसी दिन से सूर्य के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना प्रारंभ करते हैं ,इसलिए इसको रथ सप्तमी भी कहते हैं. इस बार सूर्य की रथ सप्तमी 28 जनवरी 2023 यानी आज है.
रथ सप्तमी मूहूर्त (Ratha Saptami 2023 Shubh Muhurat)
रथ सप्तमी शनिवार, जनवरी 28, 2023 को
रथ सप्तमी के दिन स्नान मूहूर्त - सुबह 05 बजकर 25 मिनट से सुबह 07 बजकर 11 मिनट तक
सप्तमी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 27, 2023 को सुबह 09 बजकर 10 मिनट से शुरू सप्तमी तिथि समाप्त - जनवरी 28, 2023 को सुबह 08 बजकर 43 मिनट पर खत्म
रथ सप्तमी के दिन अरुणोदय - सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर रथ सप्तमी के दिन अवलोकनीय सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









