
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: शादी पर आलिया से कम नहीं होगा सासू मां नीतू कपूर का टशन, पहनेंगी इस डिजाइनर के आउटफिट
AajTak
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही बचा है. ऐसे में पूरे जोरों पर इस शादी की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए आउटफिट पहनने वाली हैं.
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद और एक फेमस बॉलीवुड जोड़ी शादी करने को तैयार है. रणबीर और आलिया की शादी की खबरों ने बॉलीवुड का बाजार गर्म है. एक के बाद एक अपडेट दोनों की शादी को लेकर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर, 13 से 15 अप्रैल के बीच ब्याह रचाएंगे. अब नई रिपोर्ट की मानें तो शादी के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपने आउटफिट भी चुन लिये हैं.
नीतू कपूर ने चुने अपने आउटफिट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही बचा है. ऐसे में पूरे जोरों पर इस शादी की तैयारी चल रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए आउटफिट पहनने वाली हैं. उन्होंने मनीष के स्टोर से कुछ आउटफिट फाइनल किए थे और 7 अप्रैल को उन्हें ले भी गई हैं. आउटफिट पिक करने आईं नीतू कपूर के साथ उनकी टीम के भी कुछ लोग नजर आए थे. उन्हें बड़े आउटफिट पैकेज लेकर रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर में जाते देखा गया था.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए रणबीर ने बुक किया बैंक्वेट हॉल, फॉलो होंगे ये रूल
रणबीर के घर होगी शादी
कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी, 13 अप्रैल को होगी. इसके बाद 14 अप्रैल को दोनों का संगीत होगा और फिर 15 अप्रैल को शादी होगी. पहले अफवाहें थीं कि कपल उदयपुर में शादी करेगा. लेकिन अब कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर में शादी होगी. इस घर का नाम वास्तु है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











