
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: शादी पर आलिया से कम नहीं होगा सासू मां नीतू कपूर का टशन, पहनेंगी इस डिजाइनर के आउटफिट
AajTak
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही बचा है. ऐसे में पूरे जोरों पर इस शादी की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए आउटफिट पहनने वाली हैं.
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद और एक फेमस बॉलीवुड जोड़ी शादी करने को तैयार है. रणबीर और आलिया की शादी की खबरों ने बॉलीवुड का बाजार गर्म है. एक के बाद एक अपडेट दोनों की शादी को लेकर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि आलिया और रणबीर, 13 से 15 अप्रैल के बीच ब्याह रचाएंगे. अब नई रिपोर्ट की मानें तो शादी के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपने आउटफिट भी चुन लिये हैं.
नीतू कपूर ने चुने अपने आउटफिट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को सिर्फ हफ्ताभर ही बचा है. ऐसे में पूरे जोरों पर इस शादी की तैयारी चल रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए आउटफिट पहनने वाली हैं. उन्होंने मनीष के स्टोर से कुछ आउटफिट फाइनल किए थे और 7 अप्रैल को उन्हें ले भी गई हैं. आउटफिट पिक करने आईं नीतू कपूर के साथ उनकी टीम के भी कुछ लोग नजर आए थे. उन्हें बड़े आउटफिट पैकेज लेकर रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर में जाते देखा गया था.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए रणबीर ने बुक किया बैंक्वेट हॉल, फॉलो होंगे ये रूल
रणबीर के घर होगी शादी
कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी, 13 अप्रैल को होगी. इसके बाद 14 अप्रैल को दोनों का संगीत होगा और फिर 15 अप्रैल को शादी होगी. पहले अफवाहें थीं कि कपल उदयपुर में शादी करेगा. लेकिन अब कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर में शादी होगी. इस घर का नाम वास्तु है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











