
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding: रणबीर-आलिया की शादी में नहीं आएंगे संजय दत्त! कपूर-भट्ट परिवार ने नहीं दिया न्यौता
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों के साथ ही संजय दत्त अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. रणबीर ने संजय की बायोपिक संजू में लीड रोल किया था. जबकि आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त ने फिल्म सड़क 2 में काम किया था. इसमें वह आलिया के पिता बने थे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर बॉलीवुड का बाजार गरमाया हुआ है. खबर है कि आलिया और रणबीर 13 से 15 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के शादी के वेन्यू से लेकर वेडिंग गेस्ट की लिस्ट तक सबकुछ सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच हमें जानकारी मिली है कि एक्टर संजय दत्त, रणबीर और आलिया की शादी का हिस्सा नहीं होंगे.
क्या रणबीर की शादी में आएंगे संजय?
संजय दत्त से जुड़े एक सूत्र की मानें तो इस आलीशान शादी में उन्हें इनवाइट नहीं किया गया है. सूत्र ने बताया, 'उन्हें (संजय दत्त) इस बात का कोई आईडिया नहीं है. और ना ही उन्हें बुलाया गया है. आज रणबीर को बहुत पसंद करते हैं और उनकी रिसेप्शन पार्टी में जरूर आएंगे. साथ ही वह दोनों को शादी के लिए शुभकामनाएं भेजते हैं. संजू फिल्म के बाद उन्होंने रणबीर कपूर के साथ लंबी बातचीत की थी और उनके काम को सराहा था. लेकिन उन्हें 13 से 15 अप्रैल के बीच होने वाली किसी शादी में नहीं बुलाया गया है.'
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Date: इस दिन कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, सामने आई मेहंदी-संगीत की डेट्स
रणबीर-आलिया ने किया है संजू बाबा संग काम
रणबीर कपूर ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में बताया था कि पिता ऋषि कपूर को फिल्म संजू में उनकी परफॉरमेंस अच्छी लगी थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. फिल्म में संजय की रियल लाइफ स्टोरी, उनके ड्रग्स के साथ स्ट्रगल संग अन्य चीजों को दिखाया गया था. वहीं आलिया भट्ट के साथ संजय दत्त ने फिल्म सड़क 2 में काम किया था. इसमें वह आलिया के पिता बने थे.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.












