
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर राशिनुसार भाई को बांधें इस रंग की राखी, चमक जाएगी किस्मत
AajTak
Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है. अक्सर सुंदर राखी खरीदने के चक्कर में बहनों का कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं जाता है. तो चलिए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर राशिनुसार भाई को किस रंग की राखी बांधनी है.
Raksha Bandhan 2024: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. इस बार राखी पर भद्रा का साया भी रहेगा. अक्सर सुंदर राखी खरीदने के चक्कर में बहनों का कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं जाता है. तो आइए राशिनुसार जानते हैं कि भाई को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए.
मेष- यदि आपके भाई की मेष राशि है तो लाल रंग की राखी बांधे. लाल रंग आपके भाई के लक को ओर चमकाएगा.
वृष- वृषभ राशि शुक्र की राशि मानी जाती है. यदि आपके भाई की वृषभ राशि है तो आप अपने भाई को सफेद या सिल्वर रंग की राखी बांध सकती हैं.
मिथुन- यदि आपके भाई की मिथुन राशि है तो आप अपने भाई को हरे रंग की राखी बांधें.
कर्क- यदि आपके भाई की कर्क राशि है तो उन्हें सफेद रंग की राखी बांधें. ये रंग आपके भाई के लिए बहुत ही शुभ होगा.
सिंह- यदि आपके भाई की सिंह राशि है तो उन्हें लाल या मैरून रंग की राखी बांधें. ये दोनों रंग भाई के भाग्य को बढ़ाने वाले होंगे.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.











