
Q1 Results: IRCTC की कमाई में जोरदार उछाल, मुनाफा हुआ तिगुना, आय भी बंपर
AajTak
IRCTC की पहली तिमाही में आय बढ़कर 853 करोड़ रुपये हो गई है. आय में 251 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल समान तिमाही में IRCTC की आय केवल 243 करोड़ रुपये रही थी.
देश में कोरोना के मामले घटते ही IRCTC की कमाई बढ़ने लगी है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) का मुनाफा सालाना आधार पर तिगुना हो गया है. जून तिमाही में IRCTC का मुनाफा 245.52 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 82.5 करोड़ रुपये रहा था.
वहीं कंपनी की पहली तिमाही में आय भी बढ़कर 853 करोड़ रुपये हो गई है. आय में भी 251 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल समान तिमाही में IRCTC की आय केवल 243 करोड़ रुपये रही थी.
किस-किस सेगमेंट से कमाई
कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट पर नजर डालें तो इसके सभी पांचों कारोबारी सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिली है. 30 जून 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी कैटरिंग सर्विसेज की रेवेन्यू सालाना आधार पर 56.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 352 करोड़ रुपये रही है. वहीं इंटरनेट टिकटिंग कारोबार की रेवेन्यू 301.6 करोड़ रुपये पहुंच गई.
वहीं अप्रैल-जून तिमाही के दौरान IRCTC को रेल नीर कारोबार से आय 83.6 करोड़ रुपये, टूरिज्म कारोबार से आय 81.9 करोड़ रुपये और स्टेट तीर्थ कारोबार से आय 33.2 करोड़ रुपये रही है.
कोरोना थमने में कारोबार में इजाफा

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










