
Purane Kisse: Rekha संग Amitabh Bachchan को काम करता देख जया को होती थी जलन ! इस फिल्म से रिप्लेस कराने को खूब किए थे जतन
ABP News
Rekha and Amitabh Bachchan Love Story: रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को खूब परेशानी होती थी.
Rekha and Amitabh Bachchan Movies: बॉलीवुड एक्टर्स अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के प्यार की कहानी के किस्से दशकों से चले आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा है जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के प्यार के चर्चे सरे बाजार होने लगे तो सबसे पहले जया बच्चन (Jaya Bachchan) को परेशानी हुई. रेखा और अमिताभ बच्चन (Rekha and Amitabh Bachchan) के साथ काम करने पर भी जया बच्चन परेशान हो जाया करती थीं. जया नहीं चाहती थीं कि अमिताभ और रेखा साथ काम भी करें. जया ने अपने पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को तो रेखा के साथ काम करने से रोका ही, साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को भी फिल्मों से रिप्लेस करने के खूब जतन किए.
अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha Movies) फिल्म 'राम बलराम' में साथ काम करने वाले थे. फिल्म मेकर टीटो टोनी ने दोनों को कास्ट करने की तैयारी भी कर डाली थी, लेकिन ये जया (Jaya Bachchan) को गवारा नहीं था. जया ने इसके लिए फिल्ममेकर्स को अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ जीनत अमान (Zeenat Aman) को कास्ट करने की सलाह दी. रेखा को जब इन सबके बारे में पता लगा तो उन्होंने अपने हाथ से फिल्म ना जाने देने में पूरा जोर लगा दिया.
