
Prithvi Shaw Sapna Gill Controversy: सपना गिल से विवाद मामले में बढ़ेगी पृथ्वी शॉ की मुश्किलें? कोर्ट ने जारी किया समन
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ का विवाद 2023 की शुरुआत का है. तब मुंबई के एक होटल में पृथ्वी शॉ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हो गया था. यहां बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे. पृथ्वी शॉ की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा हुआ. सपना गिल को गिरफ्तार भी किया गया था.
Prithvi Shaw Sapna Gill Controversy: भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 2023 के शुरुआत में उनका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हुआ था. इस मामले में अब मुंबई की डिंडोशी सेशन कोर्ट ने दूसरा समन जारी किया है.
बताया गया है कि पृथ्वी शॉ के खिलाफ हाल ही में पहला समन जारी किया गया था, तब स्टार क्रिकेटर या उनकी तरफ से कोई वकील भी पैरवी करने के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा था. मगर अब डिंडोशी सेशन कोर्ट ने दूसरा समन जारी किया और पृथ्वी शॉ को पेश होने के लिए कहा है.
बता दें कि पृथ्वी शॉ का विवाद 2023 की शुरुआत का है. तब मुंबई के एक होटल में पृथ्वी शॉ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हो गया था. यहां बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे. पृथ्वी शॉ की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा हुआ. सपना गिल को गिरफ्तार भी किया गया था.
फरवरी में होटल के बाहर हुआ था जमकर झगड़ा
दरअसल, यह पूरा मामला 15 फरवरी 2023 का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य लोगों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












