
PM Modi की Ujjwala Yojana पर महंगाई भारी, सिलेंडर नहीं भरा पा रहे इतने करोड़ लोग
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से 01 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. तब मार्च 2020 तक इस योजना के तहत 08 करोड़ कनेक्शन देने का टारगेट सेट किया गया था. इसके बाद उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण भी लॉन्च किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) की सरकार उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) को अपनी बड़ी उपलब्धियों में से एक बताती है. यहां तक कि हालिया विधानसभा चुनाव में और खासकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से भी कई एनालिस्ट ने इस योजना को जोड़ा. अब एक आरटीआई (RTI) में इस योजना से जुड़े दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं, जो इसकी सफलता को लेकर कई सवाल खड़े करते हैं. आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थी सिलेंडर नहीं भरवा रहे हैं.
RTI के जवाब में हुआ खुलासा
आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ ने तीनों सरकारी तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से लाभार्थियों को लेकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. कंपनियों ने आरटीआई के जवाब में जो आंकड़े दिए, उनसे पता चलता है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY22) में यानी अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के दौरान 90 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर नहीं भराया. इनके अलावा 01 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों ने पूरे साल के दौरान सिर्फ एक सिलेंडर भरवाया.
पीएम मोदी ने की थी बलिया से शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से 01 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. तब मार्च 2020 तक इस योजना के तहत 08 करोड़ कनेक्शन देने का टारगेट सेट किया गया था. इसके बाद उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण भी लॉन्च किया जा चुका है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश भर में उज्ज्वला योजना के तहत 09 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं. दूसरे चरण में 01 करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ने का टारगेट है.
इतने लोगों ने भरवाया सिर्फ एक सिलेंडर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











