
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में दशमी तिथि का श्राद्ध आज, जानें श्राद्धकर्म की संपूर्ण विधि
AajTak
Pitru Paksha 2024: दशमी तिथि का श्राद्ध पितरों की आत्मा की शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है. दशमी तिथि पर उन लोगों का श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु हिंदू पंचांग के अनुसार दशमी तिथि को होती है.
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में आज दशमी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा. श्राद्धपक्ष के दसवें दिन दशमी का श्राद्ध किया जाता है. दशमी तिथि का श्राद्ध पितरों की आत्मा की शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है. दशमी तिथि पर उन लोगों का श्राद्ध होता है, जिनकी मृत्यु हिंदू पंचांग के अनुसार दशमी तिथि को होती है. दशमी का श्राद्ध एक विशेष विधि के तहत किया जाता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
स्नान, शुद्धि और संकल्प श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद पूजा स्थल की सफाई और शुद्धिकरण करना चाहिए. इसके बाद श्राद्ध का संकल्प लिया जाता है. हाथ में जल, पुष्प, तिल, और कुश लेकर श्राद्ध करने का संकल्प लेना चाहिए. इसमें अपने पितरों का नाम और गौत्र लिया जाता है.
तर्पण और पिंडदान पितरों को जल अर्पण करना तर्पण कहलाता है. इस विधि में काले तिल, कुशा और जल लेकर तीन बार पितरों को जल अर्पित किया जाता है. हर बार तर्पण के साथ "पितरों का नाम" लिया जाता है. इसके बाद पिंडदान किया जाता है. इसमें आटे या चावल से गोल पिंड बनाकर पितरों के नाम पर अर्पित किए जाते हैं. यह आमतौर पर 3, 5 या 7 पिंड होते हैं. इन्हें पवित्र मंत्रों के साथ अर्पित करना चाहिए.
ब्राह्मण भोज और दान पिंडदान और तर्पण के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है. भोजन के दौरान पितरों का ध्यान करते हुए उन्हें संतुष्ट करने की भावना रखी जाती है. इसके बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब ब्राह्मण को वस्त्र, अनाज और धन का दान किया जाता है.
पितरों को आशीर्वाद ब्राह्मणों के भोजन और दान के बाद अपने पितरों से आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करें. पितरों से सुख-समृद्धि और परिवार की उन्नति के लिए प्रार्थना करें. श्राद्ध की यह विधि पितरों की आत्मा को शांति और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का माध्यम होती है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









