
Pisces horoscope Today: आज का मीन राशिफल 30 जून: दूर से धन आगमन के रास्ते बनेंगे, जानें कैसा रहेगा दिन
AajTak
मीन (Pisces Horoscope): कहीं दूर से धन आगमन के रास्ते बनेंगे, दिनभर किसी काम में व्यस्त रहेंगे, नए लोगों से मुलाकात होगी, खर्चों पर कंट्रोल करना होगा. शुभ रंग रहेगा पीला और उपाय- भगवान विष्णु की आरती करें. बता दें कि इस राशि के लोगों में सपना देखने की आदत हो सकती है. मीन राशि वालों के लिए गुरुवार और सोमवार भाग्यशाली दिन है. मीन राशि चक्र की अंतिम राशि है. इस राशि के निशान के तौर पर दो मछलियां विपरीत दिशाओं में तैरती दिखती हैं. वहीं मीन राशि के लिए लकी नंबर 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 है.अन्य राशियों का भविष्यफल जानने के लिए नीचे 'राशिफल' टैग पर क्लिक करें.
More Related News













