
Phulera Dooj 2025: कब है फुलेरा दूज? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय
AajTak
Phulera Dooj 2025: बसंत पंचमी और होली के बीच फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन का हर क्षण शुभ और पवित्र होता है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे सारे मंगल काम किए जाते हैं.
Phulera Dooj 2025: सनातन धर्म में फुलेरा दूज बहुत ही खास पर्व माना जाता है और इस दिन से लोग होली की तैयारियों में जुट जाते हैं. फुलेरा दूज का त्योहार 1 मार्च 2025 यानी कल मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. भारत के कुछ हिस्सों में फुलेरा दूज को बेहद हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस पर्व की रौनक मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा, ब्रज और वृंदावन आदि स्थानों पर देखने को मिलती है. हालांकि, बसंत पंचमी और होली के बीच फुलेरा दूज का त्योहार आता है. इस दिन श्री राधा और भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है.
फुलेरा दौज शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2025 Shubh Muhurat)
हिंदू वर्ष के दौरान फुलेरा दूज साल के अंतिम माह फाल्गुन में मनाई जाती है. 1 मार्च यानी कल फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा. फुलेरा दूज की तिथि 1 मार्च यानी कल अर्धरात्रि में 3 बजकर 16 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 2 फरवरी को रात 12 बजकर 09 मिनट पर होगा.
शुभ योग में मनाई जाएगी फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2025 Shubh Yog)
फुलेरा दूज इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन त्रिपुष्कर योग का निर्माण होने जा रहा है जिसका मुहूर्त कल सुबह 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और सुबह 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
फुलेरा दूज है अबूझ मुहूर्त

New Year 2026 Rashifal: 2026 धन, करियर और आर्थिक मजबूती के लिहाज से कई राशियों के लिए सुनहरा साबित होगा. ग्रहों की चाल इन राशियों के पक्ष में रहेगी. ऐसे में इस दौरान जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफलता मिलेगी. अटका हुआ धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. नौकरी में बदलाव से इनकम में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.











