
Panchayat कव्वाली मुकाबला: प्रधानजी-मंजू देवी ने लगाई बनराकस की क्लास, सुनकर बोला- देख रहा है बिनोद
AajTak
फ्रेंडशिप डे पर एक कव्वाली स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंचायत के प्रधानजी अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर फ्रेंडली अंदाज में कव्वाली मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. उनका यह तेज-तर्रार मुकाबला बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से हो रहा है. दोनों कपल एक दूसरे को खरी-खरी सुनाते नजर आ रहे हैं.
फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर 'पंचायत' के प्रधानजी और मंजू देवी, बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से भिड़ गए हैं. चारों के बीच कव्वाली मुकाबला हो गया है, जिसमें प्रधानजी ने बनराकस को धो-धो कर डायलॉग मार रहे हैं. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच भी जबरदस्त जुबानी जंग चल रही हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो अब वायरल हो रहा है.
पंचायत स्टार्स की फ्रेंडली कव्वाली
अमेजन प्राइम वीडियो ने फ्रेंडशिप डे पर एक कव्वाली स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंचायत के प्रधानजी अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर फ्रेंडली अंदाज में कव्वाली मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. उनका यह तेज-तर्रार मुकाबला बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से हो रहा है. दोनों कपल एक दूसरे को खरी-खरी सुनाते नजर आ रहे हैं.
मंजू देवी, बनराकस के लिए कहती हैं, 'पापड़ सुखाने थे धूप में, यह छांव में सुखाता है. आग लगानी चाही सीने में ये बनराकस पूरे गांव में लगाता है.' इसके जवाब में क्रांति देवी जवाब देती हैं, 'जब हरकतें हो ऐसीं तो सजा कैसी होगी? जब प्रधान हो ऐसे तो प्रजा कैसी होगी?'
प्रधानजी ने भी बनराकस पर वार किए. उन्होंने बनराकस के लिए से कहा, 'तुझे मिर्ची लगे पर जल ना मिले.' इसपर बनराकस कहता है, 'सबको बताता हूं यह प्रधान नहीं है खास. देख रहा है न बिनोद, इतने सालों से नहीं लगा तेरा संडास.' इसपर प्रधानजी चिढ़कर कहते हैं, 'तेरा दिमाग ही है संडास में.'
यह वीडियो काफी मजेदार है. वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं. प्रधानजी और मंजू देवी का अंदाज को फैंस को खूब पसंद आ ही रहा है, साथ ही बनराकस और क्रांति देवी को मिर्ची लगते देख भी यूजर्स खुश हो रहे हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











