
Orry के Sorry गेम में कैसे हुई सारा-इब्राहिम की मां अमृता सिंह की एंट्री? इंसाइडर ने लीक कर दी स्टोरी
AajTak
बी-टाउन के वायरल कंटेंटे क्रिएटर ओरी ने अमृता सिंह पर उन्हें इमोशनल ट्रॉमा पहुंचाने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए. इस इन्फ्लुएंसर ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ अपने झगड़े के बारे में भी बात की है, जानिए इस सब में अमृता कहां से आ गईं?
कंटेंट क्रिएटर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने हाल ही में पूर्व एक्ट्रेस अमृता सिंह पर उन्हें 'इमोशनल ट्रॉमा' देने का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की मां अमृता को उनसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने जो किया, उससे उन्हें बहुत तकलीफ हुई.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर अमृता सिंह ने किया क्या था? 67 साल की एक्ट्रेस इस मामले में कैसे शामिल हुईं? और सबसे पहले ओरी का सारा और इब्राहिम से झगड़ा क्यों हुआ?
दरअसल यह विवाद कुछ दिन पहले एल्विश यादव के पॉडकास्ट में ओरी के आने के बाद शुरू हुआ. बातचीत के दौरान कंटेंट क्रिएटर ने सारा के भाई इब्राहिम अली खान को 'बेशर्म' कहकर और भी चर्चा छेड़ दी. ओरी ने सारा के साथ पटौदी पैलेस में छुट्टियां बिताने के बारे में भी बात की और बताया कि उनकी दोस्ती कैसे शुरू हुई थी. ये बातें जल्दी ही वायरल हो गईं और परिवार के साथ उनके झगड़े पर फिर से ध्यान गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरी और खान भाई-बहनों के बीच पिछले साल से ही तनाव चल रहा था. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ओरी ने दावा किया कि अमृता के कामों की वजह से उनकी दोस्ती खराब हुई, और दोस्ती तभी संभव होगी जब वह माफी मांगेंगी.
अमृता सिंह के साथ ओरी का झगड़ा क्यों? ओरी ने कहा, 'मैंने कुछ समय पहले सारा को अनफॉलो कर दिया था, और मैंने सालों से इब्राहिम को फॉलो नहीं किया है. सारा के साथ दोस्त होने का नाटक करने का मतलब है कि उसकी मां ने मुझे जो ट्रॉमा दिया, उसके साथ ठीक होने का नाटक करना, और मुझे नहीं लगता कि मैं अब ऐसा कर सकता हूं. अगर अमृता सिंह माफी मांगती हैं, तो शायद मैं भविष्य में इसे भूलने के बारे में सोच सकता हूं.'
कई अनकन्फर्मेशन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्ती में ये खटास इसलिए शुरू हुई क्योंकि अमृता को कथित तौर पर सारा और इब्राहिम के ओरी के करीब होने से दिक्कत थी. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अमृता पूरी तरह से एक प्रोटेक्टिव मां की तरह काम कर रही थीं, जो अपने बच्चों की दोस्ती और रिश्तों के बारे में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर और बाहर बढ़ती गॉसिप को लेकर चिंतित थीं.













