
Operation Sindoor: सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
AajTak
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान आसिफ खान पुत्र उमेद खान (22) निवासी बजरागसर थाना सरदारशहर के रूप में हुई है. इसके साथ पुलिस ने चुरू जिले के लोगों के लिए सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी की है.
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भड़काउ पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान आसिफ खान पुत्र उमेद खान (22) निवासी बजरागसर थाना सरदारशहर के रूप में हुई है. इसके साथ पुलिस ने चुरू जिले के लोगों के लिए सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी की है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि जिले की साईबर डेस्क टीम द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने मौजूदा तनाव के मध्यनजर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार टेक्निकल निगरानी की जा रही है. इस दौरान संज्ञान मे आया कि कस्बा सरदारशहर का एक युवक अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर भड़काउ वीडियो पोस्ट कर रहा है. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल और सीओ रोहित सांखला के सुपरविजन में एसएचओ सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. उस टीम ने त्वरित गति से युवक का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने एक एडवाजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, ''नागरिको से चूरू पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के हालात बने हुए है. ऐसे हालातों के मद्देनजर भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई भी भ्रामक, भड़काऊ, देश विरोधी, सेना की कार्रवाई, सेना के मुवमेंट से सम्बधित कोई वीडियो, फोटो लाईक, शेयर और पोस्ट नहीं करे. यदि कोई इस तरह की हरकत करता है, तो इसे देश विरोधी मानते हुए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
इस मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि सोशल एवं अन्य मीडिया प्लेटफार्म्स पर अवांछनीय तत्वों द्वारा देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखी जाए. राज्य सरकारों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर त्वरित कार्रवाई की जाए.
देश या विदेश कहीं से भारत के खिलाफ यदि फर्जी प्रोपेगैंडा फैलाया जाता है, तो ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा. बॉर्डर इलाकों के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश केंद्र के साथ लगातार कम्युनिकेशन को बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिशें हों और सुरक्षा दुरुस्त की जाए. राज्यों से कहा गया है कि वे जनता में बिना वजह के डर फैलने से रोकें.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.









