
One Nation One Ration Card Scheme: आज से दिल्ली में वन नेशन वन राशन लागू करेगी केजरीवाल सरकार, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव
AajTak
One Nation One Ration Card Scheme: सुप्रीम कोर्ड के आदेश के मुताबिक इस योजना को पूरे देश में 31 जुलाई तक लागू किया जाना है. इस योजना से जुड़ चुके राज्यों की सूची आप आधिकारिक वेबसाइट www.impds.nic.in/portal पर जाकर देख सकते हैं.
One Nation One Ration Card Scheme: तमाम विवादों के बाद केंद्र सरकार (Modi Government) की 'वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम' (One Nation One Ration Card Scheme) को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हरी झंडी दे दी है. इस योजना के दिल्ली में लागू हो जाने के बाद अब राजधानी में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. ओएनओआरसी योजना के तहत दिल्ली में रह रहे राशन कार्ड धारक प्रवासी मजदूरों को भी मुफ्त राशन मिलेगा. राशन कार्ड धारक नाकरिक इस योजना के तहत पंजीकृत किसी भी राशन की दुकान से मुफ्त में राशन ले सकते हैं. सुप्रीम कोर्ड के आदेश के मुताबिक इस योजना को पूरे देश में 31 जुलाई तक लागू किया जाना है. इस योजना से जुड़ चुके राज्यों की सूची आप आधिकारिक वेबसाइट www.impds.nic.in/portal पर जाकर देख सकते हैं.More Related News

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












