
Omicron: Corona की Third Wave आना तय! कितना पहुंचाएगी नुकसान?
AajTak
भारत में भले ही अभी ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों ने 200 का आंकड़ा पार किया हो. लेकिन ओमिक्रॉन कितनी तेजी से फैल सकता है, इसका प्रदर्शन वो अमेरिका और ब्रिटेन में कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका में तो ओमिक्रॉन पहले ही कोरोना की नई लहर ला चुका है और अब भारत में भी तीसरी लहर की भविष्यवाणी हो चुकी है. IT कानपुर और IT हैदराबाद की ज्वाइंट स्टडी में इसकी भविष्यवाणी की जा चुकी है. तीसरी लहर के दौरान फरवरी के अंत तक देश में एक लाख पचास हजार से एक लाख 80 हजार डेली केस सामने आ सकते हैं. हालांकि ओमिक्रॉन से आने वाली तीसरी लहर इतनी घातक नहीं होगी जितनी डेल्टा वेरियेंट से आई दूसरी लहर थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

शाहरुख खान एक बार फिर निशाने पर हैं. आरोप लग रहे हैं कि उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान पिछले साल भी आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन 2024 से बढ़ रहे हमलों के बीच इस खिलाड़ी को लेने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस विवाद के बीच चर्चा है कि क्या शाहरुख खान को उनके नाम की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल चुनावी माहौल में शाहरुख खान के कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने पर विवाद गर्माया है. बीजेपी नेता संगीत सोम और धर्मगुरु इस फैसले को लेकर विरोध कर रहे हैं, जबकि टीएमसी सहित कुछ पार्टियां इसे धार्मिक भेदभाव से जोड रही हैं. इस मुद्दे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत सरकार और बीसीसीआई को इस मामले में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए?

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर हड़कंप मचा हुआ है. पूरे देश में मचे हंगामे के बाद आज मध्य प्रदेश की सरकार हरकत में आती दिखी. जहां इंदौर के 4 अधिकारियों पर एक्शन हुआ तो वहीं पूरे प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौरों और प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वर्चुअल बैठक की. हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने भी मामले पर सख्ती दिखायी है. लेकिन, सवाल यही पूछा जा रहा है कि इंदौर में जानलेवा पानी लोगों के घरों तक पहुंचा ही क्यों?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इस बार के आईपीएल के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लिया गया है. बीजेपी नेता संगीत सोम और तरह तरह के धर्मगुरु सवाल उठा रहे हैं कि जब बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं और वहां की सरकार, अवाम, खिलाड़ी, सेलिब्रिटी कुछ नहीं कर रहे तो ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में क्यों खरीदा गया और खरीदा गया तो शाहरुख खान ने ही क्यों खरीदा. टीएमसी कह रही है कि शाहरुख खान के साथ सिर्फ मजहब की वजह से ममता बनर्जी तरजीही सलूक करती हैं.

YouTube पर करियर बनाना बहुत से लोगों का सपना होता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो YouTube से कमाई नहीं कर पाते हैं. सवाल आता है कि ऐसा क्या है, जो कुछ लोग YouTube से लाखों की कमाई कर लेते हैं, जबकि कुछ के चैनल कभी मोनेटाइज भी नहीं हो पाते हैं. इसका जवाब हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं.








