
NEET Result Controversy: 'ये बीजेपी की बड़ी नाकामयाबियों में से एक है', अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
AajTak
NEET Result Controversy: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जांच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे.'
NEET Result 2024 Controversy: नीट परीक्षा में धांधली की आशंका को लेकर देशभर में छात्र और पेरेंट्स गुस्से में हैं. छात्रों ने इस मामले में सीबीआई जांच तक की मांग की है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारी शुरू से परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर NEET परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
अखिलेश यादव ने लिखा, 'पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिजल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं. इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है.'
अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
यह भी पढ़ें: NEET Controversy Live: ABVP ने नीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI जांच की मांग की, NTA ने कही ये बात
उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, 'भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, छद्म लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं. अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता. इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है. युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जांच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे.'
'सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है?': प्रियंका गांधी

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










