
Nasser Hussain on Virat Kohli: कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया बड़ा झटका... विराट के ब्रेक पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबलों की तरह अगले दो मैचों से भी ब्रेक ले सकते हैं. इस पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है...
Nasser Hussain on Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अगले दो टेस्ट (राजकोट और रांची) मैचों में होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है. इससे पहले कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हट गए थे.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का सीरीज के अगले टेस्ट मैचों में नहीं खेलना सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि सीरीज और विश्व क्रिकेट के लिए झटका है. हुसैन ने हालांकि भारतीय क्रिकेटर के व्यक्तिगत जिंदगी को प्राथमिकता देने का समर्थन किया. पांच टेस्ट की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.
कोहली का बाहर रहना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है. ये सब अटकलें हैं, वह अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं. यह अगले तीन टेस्ट मैच के लिए होगी या नहीं, कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह झटका होगा.'
उन्होंने कहा, 'यह भारत के लिए झटका होगा. यह सीरीज के लिए झटका होगा. यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका होगा. यह एक विशेष सीरीज होने जा रही है. यह पहले ही शुरू हो चुकी है. पहले दो मैच काफी शानदार रहे.'
कोहली की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन जैसा खिलाड़ी 15 साल तक खेल की सेवा करने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का हकदार है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












