
Munmun Dutta: 9 साल छोटे 'टप्पू' यानी Raj Anadkat संग अफेयर की खबरों से चर्चा में आईं Munmun Datta, सोशल मीडिया पर उड़ा जेठालाल का मजाक
ABP News
मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे राज अंदकत को डेट कर रही हैं जो इसी सीरियल में टप्पू का रोल करते हैं.
मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. दरअसल मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे राज अंदकत को डेट कर रही हैं जो इसी सीरियल में टप्पू का रोल करते हैं. इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है. मजेदार बात ये है कि शो में टप्पू, बबिता जी को लाइन वाले जेठालाल का ऑनस्क्रीन बेटा है. अब टीवी पर बबिता जी और जेठालाल के बीच टप्पू की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ना शुरू हो गया है. दरअलल शो में जेठालाल बबिता जी को लाइन मारते दिखाई देते हैं जिसके बाद लोग मुनमुन और राज के रिलेशन को लेकर जेठा के रिएक्शन को लेकर मीम बना रहे हैं. वो इसके साथ मजेदार कैप्शन भी लिख रहे हैं. राघव मासूम नाम के यूजर ने धार्मिक सीरियल की फोटो की जिस पर लिखा था, 'मूर्ख तू हमारी विद्या सीखकर हमें ही माया दिखा रहा है'More Related News
