
MS Dhoni: एमएस धोनी फैन्स के क्या कहने... बर्थडे पर लगाया 41 फीट का कट आउट
AajTak
धोनी ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन बार आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने (7 जुलाई) अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर क्रिकेट फैन्स, पूर्व क्रिकेटर्स ने धोनी को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं. आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में तेलुगू फैन्स ने धोनी का 41 फीट ऊंचा कट आउट लगाया गया.
इस कट आउट में एमएस धोनी अपना पसंदीदा हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. धोनी का यह कट आउट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं हुआ है जब धोनी का कट आउट लगा है. इससे पहले केरल में 35 और चेन्नई में 30 फीट के कट आउट लगाए गए थे.
एमएस धोनी इस समय लंदन में हैं, जहां उन्होंने अपनी वाइफ साक्षी और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत अपने कुछ दोस्तों की मौजूदगी में बर्थडे सेलिब्रेट किया. साक्षी ने खुद धोनी के 41वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इससे पहले अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धोनी को विम्बलडन 2022 में भी स्पॉट किया गया था.
धोनी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.
एमएस धोनी का शुमार आईपीएल के भी सफलतम में होता है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चार बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. आईपीएल में सीएसके से ज्यादा खिताब सिर्फ मुंबई इंडियंस (MI) ही जीत पाई है. धोनी आईपीएल 2023 में भी सीएसके की कप्तानी करेंगे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












