
MP: ऊंचाई चढ़ रही थी बस, अचानक रिवर्स दौड़ने लगी, मच गया हड़कंप
AajTak
रायसेन जिले में कई लोगों की जान उस वक्त खतरे में आ गई, जब चढ़ाई करते वक्त बस अचानक पीछे की ओर दौड़ने लगी. थोड़ी दूर तक रिवर्स चलने के बाद बस एक रेलिंग से टकरा गई.
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में कई लोगों की जान उस वक्त खतरे में आ गई, जब चढ़ाई करते वक्त बस अचानक पीछे की ओर दौड़ने लगी. थोड़ी दूर तक रिवर्स चलने के बाद बस एक रेलिंग से टकरा गई. गनीमत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. दरअसल, रायसेन जिले के सुल्तानगंज से सागर जा रही ठाकुर बाबा ट्रेवेल्स यात्री बस का घाट चढ़ते वक्त ऑयल प्रेशर पाइप फट गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर दौड़ने लगी, जिससे बस स्टैंड पर भगदड़ मच गई. बस पुल की रेलिंग में टकरा कर नीचे उतर गई. इस घटना में एक यात्री घायल हुआ, बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यदि बस पलट जाती तो कई यात्री घायल हो जाते और किसी की जान भी जा सकती थी, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया.More Related News

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












