
Mouni Roy Honeymoon: गुलमर्ग के जिस फाइव स्टार होटल में मौनी मना रही हैं हनीमून, उसका एक दिन का किराया सुन चौंक जाएंगे!
ABP News
Mouni Roy Honeymoon Photos: मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) गुलमर्ग में जिस होटल में ठहरे था उसका नाम 'द खैबर हिमालयन रिसोर्ट एंड स्पा' है.
Mouni Roy Suraj Nambiyar Honeymoon: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपनी हनीमून फोटोज के चलते सुर्खियों में हैं. मौनी पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) के साथ कश्मीर में हनीमून मना रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में मौनी और सूरज की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबको खूब इंप्रेस किया लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि दोनों ने गुलमर्ग, कश्मीर के किस होटल को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर चुना था.
आपको बता दें कि मौनी और सूरज गुलमर्ग में जिस होटल में ठहरे था उसका नाम 'द खैबर हिमालयन रिसोर्ट एंड स्पा' है. यह एक फाइव स्टार प्रॉपर्टी है जिसके आसपास बर्फीले पहाड़ ही नजर आते हैं. मौनी ने होटल के पूल साइड से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बैकग्राउंड में होटल के बाहर पीर पंजाल पहाड़ों का नजारा देखने को मिला जो कि बर्फ से ढंके थे.
