
Moto E7 Power की भारत में आज पहली सेल, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कीमत 7,499 रुपये
AajTak
Moto E7 Power को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है. भारत में इसे आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है.
Moto E7 Power को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ये कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है. भारत में इसे आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है. बाजार में इसका मुकाबला Redmi 9i, Infinix Smart 5 और Realme C15 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. Moto E7 Power के 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये रखी गई है. ये फोन कोरल रेड और ताहिती ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. ग्राहक इसे आज यानी 26 फरवरी को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. साथ ही इसकी बिक्री लीडिंग रिटेल स्टोर्स से भी होगी.More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












