
Monthly Rashifal August 2023: अगस्त महीने में इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, इन 3 राशियों के बढ़ेंगे खर्चे
AajTak
Monthly Rashifal August 2023: अगस्त का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल का सातवां महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषियों के मुताबिक, मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन वालों के लिए ये महीना शानदार रहने वाला है. हालांकि, कुछ राशि वालों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए अगस्त का महीना कैसा रहने वाला है.
अगस्त 2023 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal August 2023): साल 2023 का आठवां महीना शुरू होने वाला है. अगस्त का आरंभ अधिकमास पूर्णिमा और संकष्टी चतुर्थी के साथ होने जा रहा है. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक, मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक, मीन राशि के जातकों के लिए यह माह काफी फलदायी और लाभदायक रहने वाला है. आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि अगस्त के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.
1. मेष का अगस्त महीने का राशिफल (Aries August 2023 Rashifal)
अगस्त का महीना मेष राशि वालों के लिए बहुत सुखद रहने वाला है. मेष राशि वालों को अगस्त के महीने में सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. करियर और कामकाज में सफलता की स्थिति बनेगी. छात्रों के लिए ये महीना कई तरह की सफलता लेकर आया है. किसी लंबी या विदेश यात्रा पर जाने का योग है. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवनसाथी का हर क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिलेगा. इस महीने आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
2. वृषभ का अगस्त महीने का राशिफल (Taurus August 2023 Rashifal)
वृषभ राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना सामान्य रहने वाला है. कुछ क्षेत्रों में थोड़ी-बहुत परेशानियां आ सकती हैं. करियर की दृष्टि से यह माह अच्छा रहेगा. आप अपने कौशल से कार्यक्षेत्र में दबदबा बनाने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, वरना धोखा मिल सकता है. छात्रों के लिए ये माह अच्छा रहेगा. विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले लोगों को अभी और इंतजार करना होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक नजरिए से यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा.
3. मिथुन का अगस्त महीने का राशिफल (Gemini August 2023 Rashifal)

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











