
Mohammad Rizwan T20 World Cup: 'अल्लाह हमसे मेहनत चाहता है..', फाइनल में पहुंचने पर क्या बोले मोहम्मद रिजवान
AajTak
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान टीम की जीत में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का अहम योगदान रहा. रिजवान ने शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. रिजवान ने इस जीत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया.
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम रहे. बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप करके टारगेट को बौना साबित कर दिया. बाबर आजम ने 42 बॉल पर 53 और रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली.
रिजवान ने ऊपरवाले को थैंक्स कहा
मुकाबले के बाद मोहम्मद रिजवान ने जीत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया. प्लेयर ऑफ द मैच रिजवान ने कहा, 'सौभाग्य से यह अर्धशतक सेमीफाइनल में आया. बाबर और मैं संघर्ष कर रहे थे लेकिन हमने कड़ी मेहनत की. अल्लाह हमसे मेहनत चाहता है और हम उस पर विश्वास करते हैं. हमें पूरा भरोसा था और फाइट करते रहे. जब हमने बैटिंग करने के लिए उतरे तो हमने तेज गेंदबाजों के खिलाफ नई गेंद होने के चलते आक्रमण करने का फैसला किया.'
रिजवान कहते हैं, 'जब पावरप्ले खत्म हुआ, तो हम जानते थे कि मेरे और बाबर में से एक को डीप बैटिंग करनी है क्योंकि यह एक मुश्किल पिच थी. अल्लाह ने हमारी मदद की. हमारी टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन खिलाड़ियों को भरोसा था. अल्लाह हमारे से चाहता है कि हम कड़ी मेहनत करें और उनपर पर विश्वास रखें.'
कप्तान बाबर आजम ने कही ये बात

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












