
Microsoft Build 2021 डेवलपर क्रॉन्फ्रेंस 25 मई से, रजिस्ट्रेशन ओपन
AajTak
Microsoft इस साल होने वाले बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के लिए डेट का ऐलान कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2021 का आयोजन 25 मई से लेकर 27 मई के बीच किया जाएगा.
Microsoft इस साल होने वाले बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के लिए डेट का ऐलान कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2021 का आयोजन 25 मई से लेकर 27 मई के बीच किया जाएगा. आपको बता दें डेट को कंफर्म करने के साथ ही कंपनी ने इस कॉन्फ्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन को भी ओपन कर दिया है. पिछले साल Microsoft Build 2021 का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया था और इसे सभी के लिए ओपन रखा गया था. इस बार भी ये इवेंट ओपन रहेगा और इसे कोई भी अटेंड कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस अपकमिंग इवेंट के लिए शेड्यूल को भी कंफर्म कर दिया है. तीन दिन चलने वाले इस बिल्ड कॉन्फ्रेंस में टोटल 10 स्पीकर्स मौजूग रहेंगे. Build 2021 की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट CEO Satya Nadella के कीनोट से होगी. कीनोट की शुरुआत 9pm IST से होगी. वहीं, टेक्निकल सेशन 10pm IST से शुरू होंगे. यहां लाइव QnA सेशन भी होंगे और व्यूअर्स अपनी पसंद के हिसाब से पांच अलग-अलग टेक्निकल सेशन में से सेलेक्ट कर पाएंगे.
Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










