
MG ने लॉन्च किया Hector का तूफानी अवतार Blackstorm, स्पोर्टी लुक और जबरदस्त है फीचर्स
AajTak
MG Hector Blackstorm को कंपनी ने नए एक्सटीरियर और इंटीरियर पेंट स्कीम के साथ पेश किया है. ये नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर तीनों सीट कॉन्फिगरेशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने आज इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी हेक्टर के नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. ये नया Hector Blackstorm एडिशन 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर तीनों सीट कॉन्फिगरेशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस एसयूवी को कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है. इस नई हेक्टर ब्लैकस्टार्म की शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कैसा है नया Hector Blackstorm:
Hector Blackstorm के टॉप शार्प प्रो वेरिएंट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इसके अलावा ये हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों ट्रिम में आती है. कंपनी ने अपने अन्य ब्लैकस्टार्म एडिशन की तरह Hector को भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है. SUV के बंपर पर रेड एक्सेंट और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं.
कंपनी ने एसयूवी के केबिन को भी प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की है. इसे सैंगरिया और ब्लैक थीम से सजाया गया है. इसके अलावा 14 इंच का पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, पावर ड्राइविंग सीट, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट और फुल LED लाइट का पैकज दिया जा रहा है.
MG Hector Blackstorm के वेरिएंट्स और कीमत:
पावर और परफॉर्मेंस:

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











