
Meg Lanning Retirement: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, बेहद धांसू है कप्तानी रिकॉर्ड, पोंटिंग-धोनी भी पीछे
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मेग लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीते. इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 13 साल के अपने करियर के दौरान लैनिंग ने 182 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की. लैनिंग फिलहाल वूमेन्स बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी कर रही हैं. लैनिंग ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का यह सही समय है.
31 साल की लैनिंग ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना काफी कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए यह सही समय है. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं 13 साल तक इंटरनेशनल करियर का आनंद ले सकी, लेकिन अब कुछ नया करने के लिए आगे बढ़ने का यह सही समय है. मैं जो हासिल कर पाई हूं उस पर मुझे गर्व है. इस दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ साझा किए गए पलों को संजो कर रखूंगी.'
Emotional scenes at the MCG as Meg Lanning reflects on a peerless 13-year career in international cricket 🥺 pic.twitter.com/MCdkQcHGXI
इस मामले में पोटिंग-धोनी भी पीछे
मेग लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीते. इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. कमाल की बात ये है कि पुरुष हो या महिला क्रिकेट, आजतक किसी भी कप्तान ने इतने सारे आईसीसी खिताब नहीं जीते हैं.
इस रिकॉर्ड के मामले में मेग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग और भारत के महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया था. रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 4 खिताब (2 वर्ल्ड कप, 2 चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं, जबकि एमएस धोनी के नाम 3 खिताब (एक वनडे वर्ल्ड कप, एक टी-20 वर्ल्ड कप और एक चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










