
Mark Zuckerberg का बड़ा ऐलान, दो नए AI Llama मॉडल्स का किया ऐलान, ChatGPT और Gemini से मुकाबला
AajTak
Meta Platform के CEO Mark Zuckerberg की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है. नए लार्ज मॉडल्स Llama के नए मॉडल्स को पेश किया है, जिनके नाम Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick हैं. आने वाले दिनों में कंपनी दो और मॉडल्स को ला रही है. आइए इसके बारे में डिटिल्स में जानते हैं.
Meta Platform के CEO Mark Zuckerberg की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) Llama के तहत दो नए मॉडल अनवील किया है. इन मॉडल्स के नाम Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick. आने वाले दिनों में दो और मॉडल्स को पेश किया जाएगा.
शनिवार के दिन Mark Zuckerberg ने इनको लेकर खुद Instagram प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में दो Llama 4 मॉडल्स की जानकारी दी और बताया कि यह Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT 4o को टक्कर देंगे.
कई फॉर्मेट में प्रोसेस कर सकता है
बताते चलें कि Meta का Llama एक मल्टीमॉडल AI सिस्टम है. यह सिस्टम अलग-अलग डेटा को प्रोसेस कर सकता है, जिसमें टेक्सल्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो आदि शामिल हैं और कंटेंट को इन फॉर्मेट में कंवर्ट कर सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
सबसे एडवांस्ड हैं ये मॉडल

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












