
Malware Alert: Joker Malware मिलने के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए ये 9 ऐप, अगर आपके फोन में भी हैं तो फौरन करें अनइंस्टॉल
ABP News
Virus Alert: गूगल ने जोकर मालवेयर मिलने के बाद 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन किया है. ये ऐप लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे. आइए जानते हैं ये ऐप कौनसे हैं और इस तरह के ऐप से कैसे बच सकते हैं.
Malware Alert: अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है और इसमें बताई हर बात पर आपको ध्यान देना चाहिए. दरअसल गूगल की तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स किसी न किसी तरह प्ले स्टोर में जगह बना लेते हैं और फिर लोगों के फोन से डेटा चुराते हैं. गूगल ने ऐसे ही 9 एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर पर बैन कर दिया है. इन ऐप में जोकर मालवेयर मिला है और ये इस मालवेयर के सहारे लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे. आइए जानते हैं ये 9 ऐप कौनसे हैं और इस तरह के ऐप से कैसे बचा जा सकता है.
गूगल ने इन ऐप पर की है कार्रवाई
More Related News
