
Mahindra Scorpio-N की बुकिंग आज से, टोकन अमाउंट 21000 रुपये, कब होगी डिलीवरी?
AajTak
Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन बुक भी किया जा सकता है. Scorpio-N को कंपनी ने 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था. इसे पांच वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में लॉन्च किया गया है. महिंद्रा ने Scorpio-N को दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. Scorpio-N को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है.
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio-N) की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी आज से (30 जुलाई) से अपनी नई स्कॉर्पियो ( Scorpio-N Booking) के सभी वैरिएंट की बुकिंग स्वीकार करने लगी है. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती बुकिंग 21000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई है. ये एसयूवी फिलहाल पांच ट्रिम में उपलब्ध है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक स्कॉर्पियो के इस नए वर्जन को लॉन्चिंग से पहले ही काफी चर्चा मिल रही थी. कंपनी ने इसे पिछले महीने लॉन्च किया था.
कितनी है कीमत
स्कॉर्पियो-एन बेस वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. कंपनी चुने गए वैरिएंट के अनुसार स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी की तारीख तय करेगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होगी. Scorpio-N को कंपनी ने 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था.
दमदार है इंजन
इसे पांच वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में लॉन्च किया गया है. Scorpio-N को डीजल और पेट्रोल इंजनों के साथ उतारा गया है. दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे. फोर व्हील ड्राइव (4WD) फीचर सिर्फ Scorpio-N के Z4, Z8, Z8L के डीजल इंजन वाले ऑप्शन में है.
नई स्कॉर्पियो में सनरूफ मिलेगा

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












