
LSG vs SRH Match Preview, IPL 2025: प्लेऑफ के लिए लखनऊ को हर हाल में जीतना होगा मुकाबला, हैदराबाद में हो सकते हैं कई बदलाव
AajTak
IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही IPL 2025 से बाहर हो चुकी है और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में केवल सम्मान के लिए खेलेगी.
IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही IPL 2025 से बाहर हो चुकी है और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में केवल सम्मान के लिए खेलेगी. वहीं, LSG अभी भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन उन्हें अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे.
पिछले साल की फाइनलिस्ट SRH पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब वह केवल सम्मान के लिए खेलेगी, जबकि LSG के पास आखिरी चार में पहुंचने का एक मौका है, यदि वे अपने शेष तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतकर 16 अंक तक पहुंच सके. हालांकि, LSG का नेट रन रेट -0.469 है, जिससे उनके लिए यह लगभग असंभव हो गया है, जब तक कि वे अपने अगले तीनों विरोधियों को पूरी तरह से पराजित न कर दें.
सबसे बड़ा फोकस कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म पर है, जो आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड ₹27 करोड़ की बोली के बाद से पूरी तरह खराब रही है. पंत ने अब तक 11 मैचों में केवल 128 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम और औसत सिर्फ 12.80 रहा है.
यह भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत का जिद्दी रवैया उनकी नाकामी की वजह...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG कप्तान को जमकर सुनाया
LSG को उम्मीद होगी कि उनके स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (410 रन) एक बार फिर लय में लौटें, क्योंकि शुरुआती 5-6 मैचों के बाद उनका प्रदर्शन कुछ ठंडा हो गया है. वहीं, SRH की ओर से, अभिषेक शर्मा (311 रन), जो पंजाब के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं, इंडिया ए की इंग्लैंड दौरे की टीम में चयन न होने से निराश होंगे.
जानें किसका पलड़ा है भारी

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












