
Lock Upp: कैमरे के सामने बोल्ड हुईं Poonam Pandey, ओपन एरिया में नहाईं, Munawar बोले- मेकर्स फिनाले से पहले ही ट्रॉफी दे देंगे
AajTak
लॉक अप की कंटेस्टेंट पूनम पांडे शो में अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. पूनम ने अब शो में ओपनली नहाने का फैसला लिया. पूनम के इस बोल्ड फैसले पर जानिए बाकी कंटेस्टेंट्स ने कैसे रिएक्ट किया...
लॉक अप (Lock Upp) शो जितनी तेजी से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, गेम उतना ही इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. अब लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शिवम शर्मा और पूनम पांडे ने यार्ड एरिया में ओपनली नहाने का फैसला किया. क्यों हो गए ना दंग?
शिवम को देख पूनम ने लिया खुले में नहाने का फैसला
दरअसल, ओपनली नहाने का आइडिया शिवम का था. वो पहले पानी से भरी बाल्टी लेकर यार्ड एरिया में बैठ गए और ट्राउजर पहनकर खुले में नहाने लगे. ऐसे में पूनम पांडे और सायशा ने मजे लेते हुए कहा कि ये अनफेयर है कि शिवम पैंट पहनकर नहा रहे हैं.
शिवम ने ये सुनकर अपनी पैंट उतार दी और सिर्फ अंडरवियर में नहाना शुरू कर दिया. शिवम को ओपनली नहाता देखकर पूनम ने भी वहीं यार्ड एरिया में नहाने का फैसला किया. पूनम ने अपना प्लान सायशा और पायल को बताया और कहा कि वो ऑडियंस के लिए कर रही हैं.
जब पोर्न साइट पर अपलोड हुई Urfi Javed की फोटो, परिवार ने मारे थे ताने, बोलीं- मेरे अंदर मरने के...
सायशा और प्रिंस जेल के अंदर जाते हैं और मुनव्वर और बाकी लोगों को बताते हैं कि पूनम यार्ड एरिया में ओपनली नहाने की प्लानिंग कर रही है. प्रिंस कहते हैं- इसलिए मैं बाहर नहीं जा रहा हूं. मुनव्वर भी कहते हैं- मैं भी नहीं जा रहा हूं, क्योंकि मैं रोजे रख रहा हूं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












