
Live: PM मोदी आज सिंगापुर पहुंचेंगे, जानिए कैसे चीन और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिहाज से भारत के लिए अहम है ये देश
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी का सिंगापुर दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अगले साल दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं. सिंगापुर दौरे के दौरान दोनो देशों के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर होने हैं, जिनमें खाद्य सुरक्षा, एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के महल में उनके साथ लंच भी करेंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद वह सिंगापुर के दौरे पर रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अगले साल दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं. सिंगापुर दौरे के दौरान दोनो देशों के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर होने हैं, जिनमें खाद्य सुरक्षा, एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर शामिल है.
PM मोदी की सिंगापुर यात्रा का एजेंडा
पीएम मोदी छह साल बाद सिंगापुर पहुंच रहे हैं. उनका यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब सिंगापुर में सरकार बदल गई है और लॉरेन्स वॉन्ग ने प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली है. पीएम मोदी का सिंगापुर का दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए जरूरी है.
सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. इस दौरान पीएम मोदी बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. इस दौरान साउथ चाइना सी और म्यांमार जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.
व्यापार और निवेश के लिहाज से प्रधानमंत्री का सिंगापुर का दौरा अहम है. आसियान देशों में सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है. सिंगापुर दुनिया में भारत का छठा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. भारत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का एक बड़ा स्रोत सिंगापुर है. सिंगापुर की वैश्विक सेमीकंडक्टर ईको सिस्टम में अहम भूमिका है. इस क्षेत्र में सिंगापुर का 20 से अधिक सालों का अनुभव है.

वाल्मीकि की रामायण की एक दुर्लभ 233 साल पुरानी संस्कृत मैन्युस्क्रिप्ट अयोध्या के राम कथा म्यूजियम को सौंपी गई है. सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्रीनिवास वरखेड़ी ने वाल्मीकि रामायणम (तत्त्वदीपिका के साथ) की मैन्युस्क्रिप्ट प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सौंपी है.

पटना में नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा छह जनवरी को हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली, बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआती रूप से इसे खुदकुशी बताया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की आशंका जताई गई. मामले की जांच SIT को सौंप दी गई है. पुलिस की लापरवाही और अंतरिम रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं. परिवार ने हॉस्टल की संदिग्ध गतिविधियों और पैसे के ऑफर का भी आरोप लगाया है. मामला अभी भी विवादों में है.

पाकिस्तान के अंदर फिर से एक और कसाब फैक्ट्री तैयार की जा रही है. वो फिर से भारत के खिलाफ 26/11 मुंबई हमलों जैसी प्लानिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान में हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा एक वाटर फोर्स बना रहा है. आज भारत के खिलाफ आतंक के लश्कर की साज़िश के वीडियो दिखाएंगे, तो ये भी दिखाएंगे, कि भारतीय सेना भी तैयार है. देखें 10 तक.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नवीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पार्टी की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. नितिन नवीन, जो 1980 में जन्मे, अब पार्टी के नए नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसके 14 करोड़ कार्यकर्ता हैं, जो अन्य बड़ी पार्टियों से कहीं अधिक हैं.









