
Live: 20 साल बाद साथ आ रहे 'ठाकरे ब्रदर्स', उद्धव और राज करेंगे गठबंधन का ऐलान
AajTak
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं. बीएमसी चुनाव में दोनों ठाकरे भाइयों की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. ठाकरे ब्रदर्स दोनों दलों के गठबंधन का ऐलान करेंगे.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी पार्टियां बीएमसी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने बीएमसी समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगम चुनावों के लिए हाथ मिला लिया है.
ठाकरे बंधु (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. इससे पहले, ठाकरे ब्रदर्स मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे. उद्धव के साथ उनके पुत्र आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे के साथ उनके पुत्र अमित ठाकरे भी थे. ठाकरे परिवार एक साथ शिवाजी पार्क पहुंचा था.
ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद साथ आ रहे हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत शिवतीर्थ पहुंचकर राज ठाकरे से मिले थे. इसके बाद राज ठाकरे की पार्टी के नेताओं ने भी देर शाम मातोश्री पहुंच उद्धव से मुलाकात की थी.
एक दिन टला था ऐलान
बता दें कि दोनों दलों के गठबंधन का ऐलान 23 दिसंबर को ही होना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे एक दिन टाल दिया गया था. शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस में कुछ सीटों पर पेच फंसा था. उद्धव की पार्टी पिछले बीएमसी चुनाव में जीती अपनी 84 सीटों में से 12 से 15 सीट तक एमएनएस को देने के लिए तैयार थी. लेकिन पेच मुश्किल मानी जाने वाली सीटों पर फंसा था.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजनीतिक दल मैदान में कूद गए हैं. इस बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. आज दोनों ठाकरे भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा करेंगे.

ISRO का LVM3-M6 मिशन आज अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. यह दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट है, जो सामान्य स्मार्टफोन को स्पेस से सीधे हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड देगा. LVM3 का यह छठा ऑपरेशनल मिशन है और अब तक का सबसे भारी पेलोड.











