
रेलवे ट्रैक पर खड़ा था ऑटो, वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक... टल गया बड़ा हादसा
AajTak
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां अकाथुमुरी हॉल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शराब के नशे में एक ऑटो रिक्शा चालक ऑटो के साथ खड़ा था. ड्राइवर की ऑटो पर जैसे ही नजर पड़ी तो उसने तुरंत ब्रेक लगा दी और ट्रेन रुक गई.
तिरुवनंतपुरम जिले में अकाथुमुरी हॉल्ट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक ऑटो रिक्शा दिखने से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई. एक एजेंसी के मुताबिक कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही ट्रेन नंबर 20633 मंगलवार रात करीब 10.10 बजे वर्कला-कडाक्कावुर सेक्शन में अकाथुमुरी हॉल्ट के पास पहुंच रही थी, तभी लोको पायलट ने देखा कि एक सड़क वाहन डाउन लाइन ट्रैक पर आ गया है.
इसके बाद जल्दी से कार्रवाई करते हुए पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और हाई-स्पीड ट्रेन को रोक दिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर या यात्रियों के लावारिस हालत में मिला. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग विभाग और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे व वाहन को ट्रैक से हटाया. जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस रात 11.15 बजे फिर से रवाना हुई.
यह भी पढ़ें: Train Accident in Jalgaon: ट्रेन में आग की अफवाह और कूदने लगे लोग, जानिए कैसे हुआ जलगांव में ट्रेन हादसा
फिलहाल यात्रियों, आम जनता या रेलवे कर्मचारियों में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि सेक्शन में सामान्य ट्रेन संचालन जल्द ही बहाल कर दिया गया. बीच हुई देरी के बावजूद ट्रेन रात 11.50 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंची. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलट की समय पर कार्रवाई से एक संभावित बड़े हादसे को टालने में मदद मिली.
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने बाद में ऑटो रिक्शा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. ऑटो रिक्शा चालक की पहचान सुधी के रूप में हुई है. आरोपी शराब के नशे में था.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजनीतिक दल मैदान में कूद गए हैं. इस बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. आज दोनों ठाकरे भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा करेंगे.

ISRO का LVM3-M6 मिशन आज अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. यह दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट है, जो सामान्य स्मार्टफोन को स्पेस से सीधे हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड देगा. LVM3 का यह छठा ऑपरेशनल मिशन है और अब तक का सबसे भारी पेलोड.











