
LIC की ये स्कीम है कमाल... सिर्फ एक बार लगाएं पैसे, फिर हर महीने पाएं 12000 रुपये पेंशन!
AajTak
LIC Saral Pension Scheme को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र तक का व्यक्ति खरीद सकता है. इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं.
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करता है और इसे ऐसे जगह निवेश (Investment) करता है, जहां पर उसका पैसा सुरक्षित तो रहे ही, बल्कि रिटर्न भी शानदार मिले. कुछ लोग रिटायरमेंट प्लान के तौर पर स्कीम्स का चयन करते हैं, जिसमें कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर महीने एक तय राशि हाथ में आए और उन्हें किसी पर आश्रित न रहना पड़े. देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) में हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए पॉलिसी मौजूद है. इसमें एक है एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan), जो एक बार निवेश करने पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है.
रिटायरमेंट प्लान के तौर पर लोकप्रिय LIC की सरल पेंशन योजना को खास ये बात बनाती है कि इसमें महज एक बार निवेश की जरूरत होती है और उम्र भर के लिए पेंशन का बंदोबस्त हो जाता है. यही कारण है कि LIC Saral Pension Plan रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासा लोकप्रिय है. हर महीने निश्चित पेंशन देने वाली ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में बिल्कुल फिट बैठती है. मान लीजिए कि कोई भी व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है. अगर वह रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इसमें निवेश कर सकता है, तो फिर उसे हर महीने पेंशन का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा.
ऐसे मिलेगी हर महीने 12000 रुपये पेंशन एलआईसी सरल पेंशन प्लान में आप कम-से-कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट सेट नहीं की गई है, यानी आप जितना चाहे इन्वेस्टमेंट करें और उस निवेश के हिसाब से पेंशन पा सकते हैं. इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है. वह इस एकमुश्त निवेश से एन्युटी (Annuity) खरीद सकता है. LIC Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी.
पति-पत्नी मिलकर ले सकते हैं प्लान एलआईसी सरल पेंशन स्कीम (LIC Saral Pension Scheme) को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र तक का व्यक्ति खरीद सकता है. इस स्कीम को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं. इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी शुरू होने की तारीख के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर करने की सुविधा भी दी जाती है. इसके अलावा डेथ बेनेफिट के मामले में देखें तो, अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है.
उम्र भर पेंशन और Loan की भी सुविधा उम्र भर पेंशन की गारंटी देने वाली इस LIC स्कीम में पॉलिसीधारक को लोन (Loan) की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है. सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन भी ले सकते हैं. इस सरल पेंशन स्कीम में एक और खास बात ये है कि जितनी पेंशन आपको मिलनी शुरू होती है, उतनी ही रकम आपको पूरी जिंदगी मिलती रहेगी. इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









