
KRK ने खाली थियेटर में अकेले बैठकर देखी Samrat Prithviraj, बोले- अक्षय को शर्म आनी चाहिए
AajTak
केआरके का दावा है कि ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की तारीफ करने की बजाय उनकी बेइज्जती करने के लिए बनाई गई. केआरके बोले प्रोपेगेंडा बुरी तरह फेल हो रहा है. पब्लिक झांसे में नहीं आई, पहले दिन फिल्म डिजास्टर रही. उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो थियेटर खाली था.
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को पब्लिक बेहद पसंद कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के काम की तारीफ हो रही है. लेकिन मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान इससे इत्तेफाक नहीं रखते. केआरके के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज के शोज हाउसफुल नहीं बल्कि खाली जा रहे. फिल्म को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा.
केआरके को कैसी लगी फिल्म?
केआरके ने ट्वीट कर बताया कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो थियेटर खाली था. उन्होंने अकेले बैठकर ये मूवी देखी. वे बोले- प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता. इस ट्वीट के साथ केआरके ने खाली हॉल की फोटो भी शेयर की. केआरके ने खाली थियेटर की एक और फोटो शेयर कर बताया कि उनका दोस्त दूसरे थियेटर में ये फिल्म देखने गया था. उसने भी अकेले ये शो देखा.
ब्लैक टॉप, ब्लू जीन्स में दिखा Suhana Khan का सिंपल अंदाज, शेयर कीं गॉर्जियस फोटोज
First show of #Prithiviraj has started and I am all alone in the theatre. Propaganda does not work in overseas market. pic.twitter.com/J0jcR5dzP4
केआरके ने एक शख्स के ट्वीट पर भी कमेंट किया जिसमें उनसे बताया कि उसका मॉर्निंग शो कैंसल हो गया क्योंकि शो की बस 4 टिकटें ही बिकी थीं. केआरके ने कहा कि दोपहर के शोज में भी खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है. प्रोपेगेंडा बुरी तरह फेल हो रहा है. पब्लिक झांसे में नहीं आई, पहले दिन फिल्म डिजास्टर रही.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











