
Kourtney Kardashian ने सीक्रेट दराज में रखी बेटे की ये चीज, इमोशनल होते हुए बोलीं- 'सूंघती रहती हूं...'
AajTak
अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कार्दशियन ने बहन क्लोई कार्दशियन से बातचीत में एक बड़ा रिवीलिशन किया. 43 साल की कर्टनी तीन बच्चों की मां हैं. कर्टनी ये बताते हुए काफी इमोशनल हो गईं कि वो सबसे छोटे बेटे से कितनी अटैच हैं. उन्होंने उसके बाल तक संभाल कर रखे हैं.
कार्दशियन फैमिली को उनके स्टारडम से अलावा उनकी अजीबोगरीब पसंद और हरकतों के लिए भी जाना जाता है. सोशल मीडिया सेनसेशन मानी जाने वाली इस फैमिली की सबसे बड़ी बेटी कर्टनी कार्दशियन हाल ही में एक और अतरंगी बात रिवील की है. कर्टनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे के बालों को संभाल के रखा हुआ है. इतना ही नहीं उसे जब-तब सूंघती भी रहती हैं.
इमोशनल हुई कर्दाशियन सिस्टर अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कार्दशियन ने बहन क्लोई कार्दशियन से बातचीत में एक बड़ा रिवीलिशन किया. 43 साल की कर्टनी तीन बच्चों की मां हैं. कर्टनी ये बताते हुए काफी इमोशनल हो गईं कि वो सबसे छोटे बेटे से कितनी अटैच हैं. उन्होंने उसके बाल तक संभाल कर रखे हैं.
कर्टनी कर्दाशियन एक प्राउड मां हैं, और जिंदगी के इस रोल को वो बखूबी निभाती हैं. लेकिन लगता है कर्टनी ने मां की ममता को काफी सीरियसली ले लिया है. छोटी बहन क्लोई के जिद्द कर के पूछने पर कर्टनी ने अपने सीक्रेट दराज के बारे में बात की. कर्टनी ने बताया कि उसमें क्या है.
कर्टनी बोलीं- मैं तुम्हें एक चीज बताउंगी जो मैंने अपने सीक्रेट दराज में रखा है. बड़ी बहन की बात सुनकर क्लोई को भी उत्सुकता हुई और उन्होंने पूछा ऐसा क्या है? मैं खुश हूं कि मैंने ये बात उठाई. कर्टनी ने आग बताया कि - हमने मेरे छोटे बेटे रेन के बाल तब तक नहीं काटे थे जब तक वो पांच साल का नहीं हो गया था. तो मेरे पास उसके बाल हैं. और मैं लगातार उस लंबी बंधी हुई चोटी को सूंघती भी रहती हूं, क्योंकि वो है मेरे पास.
दूसरे पति से चार बच्चे चाहती हैं कर्टनी
क्लोई देखती हैं कि कर्टनी ये बताते हुए इमोशनल हैं तो वो भी प्यार से- ठीक हैं, ये बहुत प्यारा है, जवाब देती हैं. इसके बाद कर्टनी क्लोई को वो बाल दिखाने का प्रॉमिस भी करती हैं. कर्टनी कहती हैं, जब तुम घर आओगी तो मैं तुम्हें वो बाल दिखाउंगी. हालांकि क्लोई इस बात का कोई जवाब नहीं देती हैं, लेकिन आगे कहती हैं- अच्छा, वैसे मैं सोच रही थी, क्या ये रपंजल वाली कोई स्टोरी है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










