
KKK12: मोहित मलिक पर खूंखार शेरों ने किया हमला! देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, एक्टर बोले- मैं फ्रीज हो गया था
AajTak
Khatron Ke Khiladi 12: शेरों के बीच स्टंट करना कोई आसान बात नहीं है. शेरों की दहाड़ सुनकर ही किसी की भी रूह कांप सकती है. लेकिन राजीव और मोहित ने डर का सामना करते हुए शानदार तरीके से टास्क परफॉर्म किया.
खतरों के खिलाड़ी 12 में इस बार खतरों का लेवल काफी हाई है. इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को इतने खतरनाक स्टंट्स करने पड़ रहे हैं, जिन्हें देखकर एक पल के लिए आपकी सांसें भी थम सकती हैं. शो में टीवी एक्टर मोहित मलिक और राजीव अदातिया का मुकाबला शेरों से हुआ, क्यों सुनकर छूट गए ना पसीने?
शेरों के बीच फंसे मोहित-राजीव
शो में कंटेस्टेंट्स सांप, बिच्छू, क्रीपी क्रॉली के अलावा जंगली जानवरों के साथ भी खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में शो के दो कंटेस्टेंट्स मोहित मलिक और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया को शेरों के बीच रहकर टास्क परफॉर्म करना पड़ा.
शेरों को देखकर मोहित मलिक और राजीव अदातिया काफी घबरा जाते हैं. दोनों को जब बॉल शेप पिंजरे में बंद करके शेरों के बीच छोड़ा जाता है तो मोहित और राजीव समेत वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता है. राजीव और मोहित मलिक जैसे ही पिंजरे में बंद होकर शेरों के बीच जाते हैं तो सभी 5 शेर उनपर हमला कर देते हैं. शेरों को राजीव और मोहित हमला करते देखकर कंटेस्टेंट्स के मुंह भी खुले के खुले रहे जाते हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












